व्यवसायियों ने थाने में लिखित शिकायत दी

सिल्ली. सिल्ली के व्यवसायियों ने विनोद चौधरी के नेतृत्व में थाना में लिखित शिकायत देकर अभद्र व्यवहार करनेवाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. व्यवसायियों ने बताया कि 24 अप्रैल को आसपास के गांवों की दर्जनों महिलाओं ने दुकानों में जाकर महुआ, चूड़ा, गुड़ व चीनी नहीं बेचने की चेतावनी दी. विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

सिल्ली. सिल्ली के व्यवसायियों ने विनोद चौधरी के नेतृत्व में थाना में लिखित शिकायत देकर अभद्र व्यवहार करनेवाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. व्यवसायियों ने बताया कि 24 अप्रैल को आसपास के गांवों की दर्जनों महिलाओं ने दुकानों में जाकर महुआ, चूड़ा, गुड़ व चीनी नहीं बेचने की चेतावनी दी. विरोध करने पर महिलाओं ने व्यवसायियों से अभद्र व्यवहार किया. थाना प्रभारी सुरजीत राय ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है़ निर्देश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.