सिल्ली में शहीद मेला 30 को

सिल्ली. आजसू पार्टी दक्षिणी क्षेत्र द्वारा प्रखंड के पतराहातु बाजारटांड के समीप 30 अप्रैल को शहीद मेला का आयोजन किया गया है. मेला में मुर्गा लड़ाई, पाता नाच व छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. रविवार को मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर धीरेन महतो, महादेव स्वामी,जलेश्वर महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

सिल्ली. आजसू पार्टी दक्षिणी क्षेत्र द्वारा प्रखंड के पतराहातु बाजारटांड के समीप 30 अप्रैल को शहीद मेला का आयोजन किया गया है. मेला में मुर्गा लड़ाई, पाता नाच व छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा. रविवार को मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर धीरेन महतो, महादेव स्वामी,जलेश्वर महतो, मितन महतो, भीम सिंह मुंडा, प्रताप सिंह मुंडा, राजेन पातर मुंडा, भोला, धीरज साहू आदि मौजूद थे.