बालू लदे डंपर व ट्रक जब्त

सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से बालू ले जा रहे डंपर (जेएच 02 एम-1795) व ट्रक (जेएच 02एस-8491) को जब्त किया. उक्त वाहन कांची नदी श्यामनगर घाट से बालू लोड कर रांची की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बंता झाबरी के पास ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को रोक कर रांची एसडीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

सिल्ली. सिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से बालू ले जा रहे डंपर (जेएच 02 एम-1795) व ट्रक (जेएच 02एस-8491) को जब्त किया. उक्त वाहन कांची नदी श्यामनगर घाट से बालू लोड कर रांची की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बंता झाबरी के पास ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को रोक कर रांची एसडीओ को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ट्रक चालक भाग निकलने में सफल रहा. इस संबंध में सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.