लाभुकों को तीन माह से नहीं मिली है इंदिरा आवास की राशि

सीमेंट,छड़ और ईंट के व्यवसायी मांग रहे हैं पैसेडीआरडीए का चक्कर लगा रहे हैं लाभुककटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि तीन माह से नहीं मिली है. लाभुक प्रखंड मुख्यालय व डीआरडीए का चक्कर लगा रहे हैं. वसंतपुर गांव की लाभुक शकीला बानो,बरगड्डा के करम साव एवं डाटो,आराभुसाय,बहिमर,कटक मसांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:03 PM

सीमेंट,छड़ और ईंट के व्यवसायी मांग रहे हैं पैसेडीआरडीए का चक्कर लगा रहे हैं लाभुककटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि तीन माह से नहीं मिली है. लाभुक प्रखंड मुख्यालय व डीआरडीए का चक्कर लगा रहे हैं. वसंतपुर गांव की लाभुक शकीला बानो,बरगड्डा के करम साव एवं डाटो,आराभुसाय,बहिमर,कटक मसांडी के दर्जनों लाभुकों द्वितीय किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें सीमेंट,छड़ और ईंट के व्यवसायी परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं इंदिरा आवास में काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान बाकी है. इस बाबत डीआरडीए के संतोष कहते हैं कि साहब का दस्तखत होने के बाद राशि लाभुक के खाते में भेज दिया जायेगा. लाभुकों ने कहा कि हमलोगों का दर्द सुननेवाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version