प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन

– अंजुला देवी अध्यक्ष बनींमांडऱ राजीव गांधी सेवा केंद्र मांडर में प्रखंड एवं ग्रामस्तरीय बाल संरक्षण समिति की भूमिका एवं गठन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारतीय किसान संघ के सहयोग से जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला समाज कल्याण रांची द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण इकाई की सीमा शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 5:03 PM

– अंजुला देवी अध्यक्ष बनींमांडऱ राजीव गांधी सेवा केंद्र मांडर में प्रखंड एवं ग्रामस्तरीय बाल संरक्षण समिति की भूमिका एवं गठन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारतीय किसान संघ के सहयोग से जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला समाज कल्याण रांची द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण इकाई की सीमा शर्मा व दुर्गा शंकर तथा भारतीय किसान संघ के प्रमोद कुमार ने प्रकाश डाला़ मौके पर प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख एवं उप प्रमुख अंजुला देवी को अध्यक्ष, बीडीओ गोपी उरांव को सचिव, सीडीपीओ नीलिमा कुमारी को संयोजक तथा बाल कल्याण पदाधिकारी कामेश्वर पांडेय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनील कुमार, मुखिया प्रकाश खलखो व सुखमणि टोप्पो, एनजीओ के चंद्रशेखर मिश्रा व तौफिक आलम को सदस्य बनाया गया़ इस अवसर पर मांंडर थाना के एएसआइ कामेश्वर सिंह, मुखिया प्रकाश खलखो, बीरेंद्र भगत, सुखमणि टोप्पो, सुकरा उरांव, पंचायती राज पदाधिकारी सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version