मुआवजा व पेंशन लेने से भू-रैयतों का इंकार
बड़कागांव. चेपाखुर्द हाई स्कूल के प्रांगण में 84 गांव के भू रैयतों ने एनटीपीसी तथा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बैठक की. अध्यक्षता रामचंद्र साव व संचालन मो इलियास अंसारी ने किया. बैठक में 20 लाख रुपये मुआवजा व तीन हजार रुपये पेंशन लेने से भू-रैयतों ने इंकार कर दिया. वन भूमि, बंदोबस्ती परचा दूसरे लोगों […]
बड़कागांव. चेपाखुर्द हाई स्कूल के प्रांगण में 84 गांव के भू रैयतों ने एनटीपीसी तथा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बैठक की. अध्यक्षता रामचंद्र साव व संचालन मो इलियास अंसारी ने किया. बैठक में 20 लाख रुपये मुआवजा व तीन हजार रुपये पेंशन लेने से भू-रैयतों ने इंकार कर दिया. वन भूमि, बंदोबस्ती परचा दूसरे लोगों के नाम बनाने का विरोध किया गया. बड़कागांव, केरेडारी की जमीन बहुफसलीय है. ऐसी जमीन में खनन नहीं करने दिये जाने का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा द्वारा हस्ताक्षरित पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, प्रखंड प्रशासन को अपनी जमीन तथा खनिज का अधिकार लिखित दिया जायेगा. खनिज अधिकार जोत-कोड़ करनेवाले किसानों को दिया जाये. एनटीपीसी के दलालों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. 32 कंपनियांे के विरोध में 15-20 मई को महासम्मेलन किया जायेगा. मौके पर सुगन साव, दिलेश्वर महतो, अवध किशोर खातून, रामचंद्र राय, कैलाश साव, शिशु तिवारी, कमल साव, सुधलाल साव, डॉ धनेश्वर प्रसाद, मटुकधारी राय, मो खलील, किशोर साव, प्रभु यादव, महावीर यादव, भास्कर कुमार, भुवनेश्वर महतो, राजेश रजक, चंद्रनाथ साव आदि शामिल थे.