अध्ययनरत विद्यार्थियों से री एडमिशन शुल्क न लें : सीओ

कैप्शन ….बैठक में सीओ व अन्य.बालूमाथ. बालूमाथ अंचलाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने सोमवार को अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व अभिभावकों के साथ री एडमिशन मामले को लेकर बैठक की. प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से री एडमिशन शुल्क न लें. बिना ड्रेस में आये छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

कैप्शन ….बैठक में सीओ व अन्य.बालूमाथ. बालूमाथ अंचलाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने सोमवार को अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड के सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व अभिभावकों के साथ री एडमिशन मामले को लेकर बैठक की. प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से री एडमिशन शुल्क न लें. बिना ड्रेस में आये छात्र-छात्राओं के साथ व्यवहार सही रखें. विद्यालय में 25 प्रतिशत सीट पर बीपीएल धारी व गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन लें. उन्हें मुफ्त में पढ़ाने की व्यवस्था करें. स्कूल फी सम्मानजनक रखें ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा सकें. ज्ञात हो कि री एडमिशन शुल्क बंद कराने को लेकर समाजसेवी संतोष सिन्हा के नेतृत्व में 25 अप्रैल को रैली निकाल कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय का घेराव व मांग पत्र सौंपा गया था. बैठक में दून सेंट्रल एडुकेशन एकेडमी, किड्स पब्लिक स्कूल, बीएस मेमोरियल हाइस्कूल, ज्ञान दीप, सत्यवंती विद्यालय, साइंस पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, रॉक फोर्ड सहित कई निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, संतोष सिन्हा, इंद्रदेव ओझा, आशीष ओझा, अबुल भाई, रामकुमार सहित अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version