एनटीपीसी ने मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला को हरी झंडी

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक एनटीपीसी ने सोमवार को मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला को झंडी दिखा कर रवाना किया. यह मोबाइल प्रयोगशाला विशेष रूप से विज्ञान की समझ बढ़ाने तथा ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र मंे क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक एनटीपीसी ने सोमवार को मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला को झंडी दिखा कर रवाना किया. यह मोबाइल प्रयोगशाला विशेष रूप से विज्ञान की समझ बढ़ाने तथा ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र मंे क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक बेहद नवप्रवर्तन वाली अवधारणा है. इससे हम विज्ञान का प्रचार-प्रसार कर सकते है. मुझे भरोसा है कि इससे दूर-दराज के हिस्सांे के तेज दिमाग वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. एनटीपीसी की मोबाइल साइंस लैब (एमएसएल) एक वाहन है, जिसमंे एलसीडी टीवी लगी हुई है. इस टीवी पर विज्ञान के मॉडलांे को काम करते दिखाया जायेगा. इससे ग्रामीण भारत के बच्चांे की जिज्ञासा शांत की जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version