अब 6.6 तीव्रता का भूकंप
शनिवार को आये भूकंप के बाद रह-रह कर धरती कांप रही है. सोमवार को भी पहले सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, फिर शाम को भी झारखंड, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई इलाकों में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. जमीन हिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. भूकंप […]
शनिवार को आये भूकंप के बाद रह-रह कर धरती कांप रही है. सोमवार को भी पहले सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, फिर शाम को भी झारखंड, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई इलाकों में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. जमीन हिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का केंद्र असम के नौगांव में धरती के अंदर 30 किलोमीटर दूर बताया गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी है. उधर, केंद्र सरकार ने लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है और कहा है कि बड़े भूकंप के बाद इस तरह के झटके आना आम है.