कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी.
फोटो ११ श्रद्धांजलि देते झाविमो कार्यकर्ता.खूंटी . झाविमो ने नेपाल में भूकंप से मारे गये लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने की. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक में दो मिनट का मौन भी रखा. मौके पर मो यासीन, महेश चौधरी, जयमंगल गुडि़या, रोशन लाल, अविनाश कुमार, […]
फोटो ११ श्रद्धांजलि देते झाविमो कार्यकर्ता.खूंटी . झाविमो ने नेपाल में भूकंप से मारे गये लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने की. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक में दो मिनट का मौन भी रखा. मौके पर मो यासीन, महेश चौधरी, जयमंगल गुडि़या, रोशन लाल, अविनाश कुमार, संतोष नायक, संदीप नायक, सुरेंद्र नायक व हरेंद्र कर आदि उपस्थित थे.