सिलाई व कटाई की दी गयी जानकारी
फोटो (1) प्रशिक्षण प्राप्त करतीं किशोरियांइटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन किशोरी बालिकाओं को कपड़ा सिलाई व कटाई की जानकारी दी गयी. प्रखंड की 20 किशोरी तथा पांच महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसका आयोजन लोक कल्याण परिषद समिति ने किया है. प्रशिक्षक रीमा देवी व […]
फोटो (1) प्रशिक्षण प्राप्त करतीं किशोरियांइटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन किशोरी बालिकाओं को कपड़ा सिलाई व कटाई की जानकारी दी गयी. प्रखंड की 20 किशोरी तथा पांच महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसका आयोजन लोक कल्याण परिषद समिति ने किया है. प्रशिक्षक रीमा देवी व प्रभा सिन्हा हैं. इसका समापन 10 मई को होगा. मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार उपस्थित थे.