असंगठित मजदूरों का निबंधन शुरू
रांची :उप विकास आयुक्त वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें असंगठित मजदूरों के निबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई. उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले के असंगठित मजदूरों का निबंधन कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सारे बीडीओ व सीओ असंगठित मजदूरों के निबंधन […]
रांची :उप विकास आयुक्त वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें असंगठित मजदूरों के निबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई. उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले के असंगठित मजदूरों का निबंधन कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सारे बीडीओ व सीओ असंगठित मजदूरों के निबंधन पदाधिकारी हैं, इसलिए इनके निबंधन की जिम्मेवारी बीडीओ व सीओ पर ही है. मई दिवस के मौके पर निबंधन कार्यक्रम चलाना है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सारे प्रखंडों में कैंप लगा कर मजदूरों का निबंधन करें. बैठक में टास्क फोर्स के सदस्यों के अलावा बीडीओ-सीओ व समाहरणालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, श्रम भवन में जिला साक्षरता समिति के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक व एनसीएलपी के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि मजदूरों का निबंधन जरूर करायें, ताकि उन्हें भी केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिल सके.