वज्रपात से दो झुलसे, अस्पताल में भरती
फोटा1 राजेंद्र उरांव व सुनील पाहनओरमांझी़ प्रखंड के उलातू गांव में सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे वज्रपात से दो युवक राजेंद्र उरांव (16) व सुनील पाहन (18) झुलस गये. दोनों को ओरमांझी सीएचसी में भरती कराया गया है. बताया गया कि दोनों मजदूर हैं और घटना के वक्त गांव में ही मनरेगा योजना से […]
फोटा1 राजेंद्र उरांव व सुनील पाहनओरमांझी़ प्रखंड के उलातू गांव में सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे वज्रपात से दो युवक राजेंद्र उरांव (16) व सुनील पाहन (18) झुलस गये. दोनों को ओरमांझी सीएचसी में भरती कराया गया है. बताया गया कि दोनों मजदूर हैं और घटना के वक्त गांव में ही मनरेगा योजना से बन रहे कुएं में काम कर रहे थे.