इंटर विज्ञान की परीक्षा में यासमिन प्रथम श्रेणी में उतीर्ण
जनता हाईस्कूल प्लस टू के 51 फीसदी छात्र उत्तीर्णखलारी. जैक द्वारा 2015 में आयोजित इंटर विज्ञान की परीक्षा में यूकेएस कॉलेज डकरा के 12 छात्र उतीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में कॉलेज के कुल 44 छात्रों ने फार्म भरा था. इनमें से 11 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा एक छात्रा प्रथम श्रेणी में हुई है. पूरे […]
जनता हाईस्कूल प्लस टू के 51 फीसदी छात्र उत्तीर्णखलारी. जैक द्वारा 2015 में आयोजित इंटर विज्ञान की परीक्षा में यूकेएस कॉलेज डकरा के 12 छात्र उतीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में कॉलेज के कुल 44 छात्रों ने फार्म भरा था. इनमें से 11 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा एक छात्रा प्रथम श्रेणी में हुई है. पूरे क्षेत्र में यूकेएस कॉलेज की छात्रा यासमिन परवीन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई है. यासमिन को कुल 306 अंक मिले हैं. इसके अलावा अर्चना कुमारी, पूजा मंडल, सपना मुंडा, गायत्री कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शफीक अजहर, सौरभ, शिवकुमार, राहुल कुमार, रीना कुमारी तथा राहुल भारती द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं. कॉलेज में सबसे अधिक छात्राएं उतीर्ण हुई हैं. इधर जनता हाई स्कूल प्लस टू में इंटर विज्ञान की परीक्षा में कुल 31 छात्र शामिल हुए थे. इनमें 16 छात्र उतीर्ण हुए हैं, जिसमें 14 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा दो छात्र तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं. इस स्कूल के 50 फीसदी छात्र विज्ञान इंटर की परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं.