फोटो : 2 खदान का विस्तारीकरण स्थलफोटो : 3 विस्तारीकरण का विरोध करते ग्रामीणपिपरवार. अशोक परियोजना बी पैच के विस्तारीकरण का टमरसटांड़ के विस्थापित ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ वादाखिलाफी कर रहा है. अधिग्रहीत भूमि का अब तक न मुआवजा दिया गया है ना ही विस्थापित परिवार को नौकरी मिली है. पेड़ का मुआवजा भी नहीं दिया गया. अशोक प्रबंधन सिर्फ आश्वासन दे रहा है. हेवी ब्लास्टिंग से हो रही परेशानी के बाद प्रबंधन ने ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया. आरोप है कि प्रबंधन द्वारा रात में ब्लास्टिंग के लिए होल कर बारूद भी भर लिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण भड़क गये. कार्यस्थल पर काम रोकने पहंुच गये. विभागीय अधिकारियों के समझाने पर सिर्फ आज की ब्लास्टिंग की सहमति दी. इस बीच ग्रामीणों ने बगैर नौकरी-मुआवजा दिये खदान के विस्तारीकरण किसी भी हालत मे नहीं होने देने की बात कही. मौके पर जागे टाना भगत, कौलेश्वर टाना भगत, सुखदेव उरांव, लक्ष्मी भगत, बंादे टाना भगत, प्रदीप टाना भगत, परदेसी टाना भगत, सत्येंद्र टाना भगत, रितेश, अनामिका कुमारी आदि मौजूद थे. इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि जमीन फॉरेस्ट लैंड है, जिस पर ग्रामीण दावा कर रहे हैं. विभाग से क्लियर कराने के बाद वहां काम चल रहा है.
अशोक खदान विस्तारीकरण का विरोध
फोटो : 2 खदान का विस्तारीकरण स्थलफोटो : 3 विस्तारीकरण का विरोध करते ग्रामीणपिपरवार. अशोक परियोजना बी पैच के विस्तारीकरण का टमरसटांड़ के विस्थापित ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ वादाखिलाफी कर रहा है. अधिग्रहीत भूमि का अब तक न मुआवजा दिया गया है ना ही विस्थापित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है