परसिस्टेंस क्लासेस के 22 विद्यार्थी सफल

(फोटो : राज वर्मा )रांची. कचहरी चौक स्थित परसिस्टेंस क्लासेस से जेइइ मेंस में 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. सबसे अधिक नंबर शुभम सुमित (206 नंबर) को मिला है. संस्थान के निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि सामान्य वर्ग का कट ऑफ मार्क्स 105, ओबीसी का 70, एससी का 50 तथा एसटी का कट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:03 PM

(फोटो : राज वर्मा )रांची. कचहरी चौक स्थित परसिस्टेंस क्लासेस से जेइइ मेंस में 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. सबसे अधिक नंबर शुभम सुमित (206 नंबर) को मिला है. संस्थान के निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि सामान्य वर्ग का कट ऑफ मार्क्स 105, ओबीसी का 70, एससी का 50 तथा एसटी का कट ऑफ मार्क्स 44 रखा गया है. चयनित विद्यार्थी छह माह या उससे अधिक समय से संस्थान में शिक्षणरत हैं. इनका हुआ है चयन निखिल शर्मा (193), देवेश (170), शशांक (160), आशीष (150), अंकित (एससी-144), ऋषभ पांडेय (140), राम मूर्ति (136), सत्य प्रकाश (133), सौरभ (130), प्रत्यय (12), आलोक शेखर (119), भाव्या (115), खुश्बू (ओबीसी 102), नेहा (एसटी 94), ज्योति रानी (87), जय प्रकाश (85), आशीष साहु (85), प्रिया कुमारी (ओबीसी-84), अभिषेक कुमार (ओबीसी-84), प्रतिभा टोप्पो (एसटी-61), शेखर (ओबीसी-84) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version