स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के विद्यार्थियों ने मैट्रिक में लहराया परचम

27हैज13 में- सफल विद्यार्थी निदेशक के साथ. हजारीबाग. न्यू एरिया एवं मटवारी स्थित स्टूडेंट्स फ्रेंड्स कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. दोनों सेंटरों में कुल 365 विद्यार्थियों में 236 ने प्रथम श्रेणी से और शेष द्वितीय श्रेणी से सफल हुए हैं. गणित एवं विज्ञान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:03 PM

27हैज13 में- सफल विद्यार्थी निदेशक के साथ. हजारीबाग. न्यू एरिया एवं मटवारी स्थित स्टूडेंट्स फ्रेंड्स कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. दोनों सेंटरों में कुल 365 विद्यार्थियों में 236 ने प्रथम श्रेणी से और शेष द्वितीय श्रेणी से सफल हुए हैं. गणित एवं विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक लानेवालों में मोहित बक्शी, अनिष्का, स्मृति, अंकित, निखिल, उज्ज्वल, विन्रमता एवं मीली का प्रदर्शन संस्थान में सर्वश्रेष्ठ रहा. निदेशक उमेश सिंह ने इस शानदार सफलता का श्रेय योग्य एवं कुशल मार्गदर्शकों की टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षण संस्थान पिछले 25 वर्षों के अनुभव एवं कुशलता के कारण ही यह मुकाम हासिल कर सका है. संस्थान के शिक्षक मधेंदु सिंह, राजीव रंजन, संतोष, संजीव, रेहान, गणेश, श्रवेश एवं अशोक ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. निदेशक ने बताया कि इन सभी सफल विद्यार्थियों को संस्थान में सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version