वीएलसीसी रांची का तिसरा यूनिट सर्कुलर रोड़ में खुला (कारोबार पेज के लिए)

फोटो .. लाइफ में दिनेश जी दिये होंगें.. वीएलसीसी रांची का तीसरा यूनिट आर एस टावर सकुर्लर रोड़ में खुला.यूनिट का उद्घाटन महिला आयोग की अध्यक्ष डा. महुआ माजी ने किया. वीएसीसी ग्रुप की फांउडर मेंबर वंदना लुथरा ने रांची में सफलता पुर्वक शुरू हुए इस तीसरे यूनिट के लिए रांची वासियों को बधाई दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:03 PM

फोटो .. लाइफ में दिनेश जी दिये होंगें.. वीएलसीसी रांची का तीसरा यूनिट आर एस टावर सकुर्लर रोड़ में खुला.यूनिट का उद्घाटन महिला आयोग की अध्यक्ष डा. महुआ माजी ने किया. वीएसीसी ग्रुप की फांउडर मेंबर वंदना लुथरा ने रांची में सफलता पुर्वक शुरू हुए इस तीसरे यूनिट के लिए रांची वासियों को बधाई दी है. उन्होंने रांची के लोगों को ब्यूटी कंसर्न पीपल कह कह संबोधित भी किया. वीएलसीसी के निदेशक आलोक गेरा ने बताया कि ग्राहकों को कस्टमाइज ब्यूटी सर्विस एवं सलूशन उपलब्ध कराये जा रहें है. उन्होंने वीएलसीसी के ब्यूटी थैरेपीस एवं ब्यूटी सर्विसेस के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि वीएलसीसी में सर्विस के लिए उच्च स्तरीय ब्यूटी एक्पर्ट एवं हेयर ड्रेसर के द्वारा सुविधाएं दी जाती है. वीलसीसी 21 देश के 132 सिटी में सफलता पूर्वक संचालन किये जा रहे हैं. जहां छह हजार से ज्यादा लोग कार्यरत है. वहीं 10 मिलीयन से ज्यादा ग्राहक सुविधा ले रहें है.

Next Article

Exit mobile version