आरकेसी क्लासेस के 50 से अधिक छात्र सफल
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीहरिओम टावर व निवारणपुर स्थित आरकेसी क्लासेस के छात्रों ने जेइइ मेन 2015 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संस्थान ने दावा किया है कि उनके यहां से 50 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के राजेश कुमार यादव को सर्वाधिक अंक हासिल हुए हैं. संस्थान के निदेशक […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीहरिओम टावर व निवारणपुर स्थित आरकेसी क्लासेस के छात्रों ने जेइइ मेन 2015 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संस्थान ने दावा किया है कि उनके यहां से 50 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के राजेश कुमार यादव को सर्वाधिक अंक हासिल हुए हैं. संस्थान के निदेशक आरके चौधरी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना ही है.ये हैं सफल छात्र : राजेश कुमार यादव (182), सन्नी राठौर (159), सौरभ वर्मा (156), देव बसंत कुमार (135), अभिनव दयाल (122), सुप्रिया सिन्हा (119), सुजय कुमार (119), समीर कुमार (119), सुशील कुमार सिंह (109)