profilePicture

जेएमजे स्कूल डोरंडा के शुभम बने राजाधानी के मैट्रिक टॉपर

रांची टॉप टेन में सात स्थानों पर लड़कियांमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में जेएमजे हाइस्कूल डोरंडा का छात्र शुभम कुमार 463 अंक ला कर राजधानी का टॉपर बना. दूसरे स्थान पर भी जेएमजे हाइस्कूल डोरंडा का छात्र रोहित शर्मा (462 अंक) रहा. जबकि तीसरे स्थान पर योगदा सत्संग स्कूल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:03 PM

रांची टॉप टेन में सात स्थानों पर लड़कियांमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में जेएमजे हाइस्कूल डोरंडा का छात्र शुभम कुमार 463 अंक ला कर राजधानी का टॉपर बना. दूसरे स्थान पर भी जेएमजे हाइस्कूल डोरंडा का छात्र रोहित शर्मा (462 अंक) रहा. जबकि तीसरे स्थान पर योगदा सत्संग स्कूल की डॉली कुमारी (459 अंक) रही. टॉप टेन में जेएमजे हाइस्कूल डोरंडा के चार छात्र शामिल हैं. इसी प्रकार बाल गोविंद हाइस्कूल तेतरटोली के चार विद्यार्थियों का नाम रांची के टॉप टेन की सूची में है. उर्सूलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल की तीन तथा संत अलोइस उवि के दो विद्यार्थी टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे. टॉप टेन में सात स्थान पर लड़कियों ने अपनी जगह बनायी है. रांची के टॉपर एक नजर मेंस्कूलनामअंक1जेएमजे हाइस्कूल डोरंडाशुभम कुमार4632जेएमजे हाइस्कूल डोरंडारोहित शर्मा4623योगदा सत्संग विद्यालयडॉली कुमारी4594जेएमजे हाइस्कूल, डोरंडामो शादाब आलम4575बाल गोविंद हाइस्कूल तेतरटोलीअतुल कुमार4565आरएलएसवाइ हाइस्कूल, कोकरराहुल कुमार4566बाल गोविंद हाइ स्कूल, तेतरटोलीसोनाली कुमारी सिंह4556जेएमजे हाइस्कूल, डोरंडानितेश कुमार सिन्हा4557संत अलोइस उविऋषभ वर्मा4538संत अलोइस उवितुषार कुमार4528बाल गोविंद हाइस्कूल तेतरटोलीशिवानी कुमारी4529बाल गोविंद हाइस्कूल, तेतरटोलीशीतल कुमारी अग्रवाल45110उर्सूलाइन कॉन्वेंट रांचीदीक्षा प्रियदर्शिनी45010उर्सूलाइन कॉन्वेंट, रांचीइशा रानी प्रसाद45010उर्सूलाइन कॉन्वेंट, रांचीश्रुति शर्मा450

Next Article

Exit mobile version