पोस्टमास्टर के खिलाफ शिकायत
रांची : नेवरी विकास विद्यालय डाकघर के पोस्टमास्टर राजीव रंजन सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार व बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए वरीय डाक अधीक्षक, जीपीओ रांची को शिकायत पत्र सौंपा है. आरोप है कि वे आइपीओ, एनएससी रहते हुए नहीं देते.कोई भी व्यक्ति मंथली इनकम स्कीम करने आता है तो उसे नहीं […]
रांची : नेवरी विकास विद्यालय डाकघर के पोस्टमास्टर राजीव रंजन सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार व बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए वरीय डाक अधीक्षक, जीपीओ रांची को शिकायत पत्र सौंपा है. आरोप है कि वे आइपीओ, एनएससी रहते हुए नहीं देते.कोई भी व्यक्ति मंथली इनकम स्कीम करने आता है तो उसे नहीं किया जाता. बाध्य होकर उस व्यक्ति को पांच साल करवाना पड़ता है, क्योंकि उसमें दो प्रतिशत कमीशन मिलता है. रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट को लेकर भी लोगों से नोंक झोंक होता रहता है. इसके लिए नेवरी के लोग कभी भी उग्र हो सकते हैं.