एक चिकित्सक निलंबन मुक्त, चार दंडित (देख कर सिंगल कॉलम लगा ले)

उपाधीक्षक कोडरमा को चेतावनीसंवाददाता रांची स्वास्थ्य विभाग ने जांच में लगभग बरी होने पर अपने एक चिकित्सक को निलंबन मुक्त कर दिया है. सदर अस्पताल, लोहरदगा की कुष्ठ नियंत्रण इकाई में कार्यरत डॉ प्रणव कुमार को कतिपय आरोप के बाद 17 अगस्त 2014 को निलंबित कर दिया था. इसके बाद उपायुक्त लोहरदगा से मिली जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:03 PM

उपाधीक्षक कोडरमा को चेतावनीसंवाददाता रांची स्वास्थ्य विभाग ने जांच में लगभग बरी होने पर अपने एक चिकित्सक को निलंबन मुक्त कर दिया है. सदर अस्पताल, लोहरदगा की कुष्ठ नियंत्रण इकाई में कार्यरत डॉ प्रणव कुमार को कतिपय आरोप के बाद 17 अगस्त 2014 को निलंबित कर दिया था. इसके बाद उपायुक्त लोहरदगा से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉ प्रणव को तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त कर दिया गया है. उधर तथाकथित रूप से जीप में तेल नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल, कोडरमा में हुई एक मरीज की मौत के मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी सिन्हा को चेतावनी की सजा मिली है. वहीं अपने कार्य से अनुपस्थित रहने वाले एपीएचसी उधवा राजमहल के डॉ क्रिस्टोफर बेसरा , सीएचसी हिरणपुर पाकुड़ के डॉ दशरथ प्रसाद वर्णवाल तथा पीएचसी बलियापुर के डॉ प्रदीप कुमार को उनकी अनुपस्थिति काल का वेतन नहीं देने सहित दो वेतन वृद्धि रोकने व निंदन की सजा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version