आइआइटी की तैयारी में लग गया है अंकित

तसवीर भी है, सुनील ने ली हैराज्य में मैट्रिक के थर्ड टॉपर के मन की बातरांची . नेतरहाट स्कूल का छात्र अंकित कुमार भगत 10 वीं की परीक्षा में राज्य का तीसरा टॉपर है. अंकित को 477 अंक मिले हैं. साहेबगंज जिला के बड़हरवा निवासी अंकित के पिता दिलीप कुमार भगत राशन डीलर हैं. अंकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:03 PM

तसवीर भी है, सुनील ने ली हैराज्य में मैट्रिक के थर्ड टॉपर के मन की बातरांची . नेतरहाट स्कूल का छात्र अंकित कुमार भगत 10 वीं की परीक्षा में राज्य का तीसरा टॉपर है. अंकित को 477 अंक मिले हैं. साहेबगंज जिला के बड़हरवा निवासी अंकित के पिता दिलीप कुमार भगत राशन डीलर हैं. अंकित अपनी सफलता का पूरा श्रेय नेतरहाट स्कूल के वातावरण और वहां के शिक्षकों को देता है. अंकित नेतरहाट स्कूल के बच्चों की सफलता का सूत्र बताता है. वह कहता है : हम कुछ विशेष नहीं करते. हमें केवल स्कूल का रूटीन मन लगा कर फॉलो करना होता है. सुबह चार बजे उठ कर स्वाध्याय. फिर 20 मिनट की ड्रिल. फिर स्वाध्याय. नाश्ते के बाद आठ से दो बजे तक स्कूल में क्लास. एक घंटे के आराम के बाद तीन से पांच बजे तक स्वाध्याय. फिर थोड़ी देर खेलने के बाद शाम में पढ़ाई. रात के खाने के बाद फिर से पढ़ाई. उसके बाद रात 10 या 10.30 बजे तक सोना. यह रूटीन ही सफलता का मंत्र है. अंकित कहता है : मैं आइआइटी से बीटेक करना चाहता हूं. फिर यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहता हूं. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल, रांची में रह कर पढ़ाई कर रहा हूं. 11 वीं में किसी बड़े स्कूल में मुझे दाखिला नहीं लेना है. पूरा समय आइआइटी की तैयारी में ही लगाना चाहता हूं. अंकित की बड़ी बहन श्वेता भगत भागलपुर से बीएससी कर रही हैं. वह अपनी सफलता को मां रेखा भगत, पिता और बहन को समर्पित करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version