बंगाल के 108 लोगों का पता लगना बाकी : ममता
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेपाल में राज्य के ऐसे 108 लोग हैं जिनका पता लगना अब भी बाकी है और उनका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद ममता ने बताया, ‘उपलब्ध सूचना के अनुसार, नेपाल में रहे […]
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेपाल में राज्य के ऐसे 108 लोग हैं जिनका पता लगना अब भी बाकी है और उनका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद ममता ने बताया, ‘उपलब्ध सूचना के अनुसार, नेपाल में रहे बंगाल के 336 लोग या तो वापस आ चुके हैं या वापस आ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम एक बस नेपाल भेज रहे हैं ताकि जो अपने सगे-संबंधियों से मिलना चाहते हैं, वे मिल सकें. इससे वहां फंसे लोगों को वापस भी लाया जा सकेगा. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. हम उचित एवं पूरे आकलन के बाद ही केंद्र से धन देने को कहेंगे.’