‘घर वापसी’ आगे भी जारी रहेगा : तोगडि़या

गोपालगंज. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने अपने देश के भीतर भी बहुसंख्यक समुदाय के सुरक्षित नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि धर्मांतरण कर चुके हिंदुओं की ‘घर वापसी’ जैसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे. गोपालगंज स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:03 PM

गोपालगंज. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने अपने देश के भीतर भी बहुसंख्यक समुदाय के सुरक्षित नहीं होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि धर्मांतरण कर चुके हिंदुओं की ‘घर वापसी’ जैसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे. गोपालगंज स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि चाहे भारत ही क्यों न हो हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. ‘घर वापसी’ जैसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने कश्मीर से हिंदुओं के निकाले जाने का आरोप लगाते हुए अलगावादी मसरत आलम के भारत की धरती पर ही पाकिस्तान का नारा लगाए जाने की निंदा की. तोगडि़या ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और अप्रवासियों को उनके देश भेजे जाने की मांग की. देशवासियों से कहा कि वे नेपाल में भीषण भूकंप पीडि़तों के लिए एक दिन की आमदनी दानस्वरुप दें.

Next Article

Exit mobile version