एडुटेक के 27 से अधिक छात्र सफल
फोटो…राज वर्मा…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअपने पहले साल के ही जेइइ मेन की परीक्षा में एडुटेक के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. इस वर्ष संस्थान से 48 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 27 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के चार से अधिक छात्रों को 200 से अधिक अंक प्राप्त […]
फोटो…राज वर्मा…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअपने पहले साल के ही जेइइ मेन की परीक्षा में एडुटेक के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. इस वर्ष संस्थान से 48 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 27 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है. संस्थान के चार से अधिक छात्रों को 200 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं 10 से अधिक ने 150 से अधिक अंक हासिल किये. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों और बेहतर शैक्षणिक माहौल को दिया है. संस्थान के निदेशक रूपेश कुमार, मनोज उपाध्याय और रवि शेखर ने छात्रों के उजव्वल भविष्य की कामना की है. सफल छात्र : सौरभ मैती, ऋषभ राज, अतुल सागर, रजत राज, अपूर्व रचना, सैयद रमीज अरमद, मोहित तुल्सान आदि.