सामूहिक अंतिम संस्कार
नेपाल में भयंकर भूकंप के कारण मारे गए लोगों के आज सामूहिक अंतिम संस्कार किए गए जबकि बचावकर्मी जमींदोज मकानों एवं भवनों के मलबे से शवों को निकालने मंे लगातार जुटे हैं.खुले मैदानांे में सैकडों लोगों का दाह संस्कार किया गया। उस दौरान उनके रिश्तेदार फूट फूट कर रो रहे थे। बागमती नदी के तट […]
नेपाल में भयंकर भूकंप के कारण मारे गए लोगों के आज सामूहिक अंतिम संस्कार किए गए जबकि बचावकर्मी जमींदोज मकानों एवं भवनों के मलबे से शवों को निकालने मंे लगातार जुटे हैं.खुले मैदानांे में सैकडों लोगों का दाह संस्कार किया गया। उस दौरान उनके रिश्तेदार फूट फूट कर रो रहे थे। बागमती नदी के तट और उसके रेतीलू टापूओं पर जगह जगह चिताएं चल रही थी.नेपाल में शनिवार को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे भयंकर तबाही मची थी और बडी संख्या में लोग मारे गए थे.भूकंप ने कई मकानों और भवनों को जमींदोज कर दिया। उसके बाद के झटकों की वजह से लोगों को खुले में प्लास्टिक के शिविरों में रहना पड रहा है. कल रात से हो रही वर्षा और ठंड से उनकी मुसीबतें और बढ गयी हैं.