जिला स्कूल : इंटर साइंस में ओंकार टॉपर बने
रांची. शहीद चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल के विद्यार्थी ओंकार नाथ विश्वकर्मा ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में सर्वाधिक 363 अंक ला कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर रहे जितेंद्र कुमार को 358 अंक, तीसरे स्थान पर सन्नी सतीश तिर्की ने 340 अंक प्राप्त किया […]
रांची. शहीद चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल के विद्यार्थी ओंकार नाथ विश्वकर्मा ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में सर्वाधिक 363 अंक ला कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर रहे जितेंद्र कुमार को 358 अंक, तीसरे स्थान पर सन्नी सतीश तिर्की ने 340 अंक प्राप्त किया है. दीपक उरांव बने कॉमर्स टॉपरस्कूल के विद्यार्थी दीपक उरांव ने इंटर वाणिज्य की परीक्षा में 343 अंक हासिल किया है. वे प्रथम स्थान पर रहे. वहीं रोशन कुमार (332 अंक) को द्वितीय तथा राहुल कुमार कुजूर (327 अंक) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.