बाल कृष्ण हाइस्कूल में इंटर विज्ञान में 64.28 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

आकाश दीप व नदीम अंसारी संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर रहेरांची. अपर बाजार स्थित बाल कृष्ण उच्च विद्यालय के इंटर विज्ञान का वार्षिक परीक्षाफल पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बेहतर रहा. विद्यालय के 64.28 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. 28 विद्यार्थी इंटर विज्ञान की परीक्षा में शामिल हुए थे. 18 उत्तीर्ण घोषित किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:05 AM

आकाश दीप व नदीम अंसारी संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर रहेरांची. अपर बाजार स्थित बाल कृष्ण उच्च विद्यालय के इंटर विज्ञान का वार्षिक परीक्षाफल पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बेहतर रहा. विद्यालय के 64.28 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. 28 विद्यार्थी इंटर विज्ञान की परीक्षा में शामिल हुए थे. 18 उत्तीर्ण घोषित किये गये. दो प्रथम, 15 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ. छात्र आकाश दीप व नदीम अंसारी समान रूप से 320 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने. 293 अंक प्राप्त कर संजय कुमार गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. विद्यालय की प्राचार्या दिव्या सिंह ने बताया कि परीक्षाफल को बेहतर करने के लिए चालू सत्र में कई प्रयोग किये जायेंगे. सुनीता मिंज कॉमर्स में पहले स्थान पर रहीछात्रा सुनीता मिंज ने इंटर कॉमर्स की वार्षिक परीक्षा में 383 अंकों के साथ स्कूल में पहले स्थान पर रही. द्वितीय स्थान पर मोनिका उरांव (336 अंक) रही, जबकि तीसरे स्थान पर नाजनी परवीन (329 अंक) रही.

Next Article

Exit mobile version