बारात में आकाश वाणी फायरिंग, दो लगी गोली
संवाददाता, रांची बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार रात 8.45 बजे बारात में हवाई फायरिंग के दौरान राइफल में गोली फंस जाने से रामदीप सिंह व अनिल सिंह (दोनो बरियातू ,हाऊसिंग कॉलोनी निवासी) दो लोगों को पैर में गोली लग गयी. दोनों का रिम्स में इलाज कराया गया. अनिल सिंह मामूली रूप से घायल हुआ था. […]
संवाददाता, रांची बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार रात 8.45 बजे बारात में हवाई फायरिंग के दौरान राइफल में गोली फंस जाने से रामदीप सिंह व अनिल सिंह (दोनो बरियातू ,हाऊसिंग कॉलोनी निवासी) दो लोगों को पैर में गोली लग गयी. दोनों का रिम्स में इलाज कराया गया. अनिल सिंह मामूली रूप से घायल हुआ था. उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. जबकि राम दीप को गंभीर जख्म था. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स के सर्जरी विभाग में भरती कराया गया था. बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले गये हैं. इस संबंध में बरियातू पुलिस को कोई जानकारी नहीं है.