अजमेर से लौट रही बस खड्ड में गिरी

तीन जायरीन की मौत, 45 घायलकन्नौज. अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जियारत कर वापस लौट रहे जायरीन से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य जख्मी हो गये. एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि अजमेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 4:03 PM

तीन जायरीन की मौत, 45 घायलकन्नौज. अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जियारत कर वापस लौट रहे जायरीन से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य जख्मी हो गये. एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि अजमेर से बाराबंकी वापस जा रही जायरीन से भरी एक बस तड़के करीब पांच बजे कन्नौज के नजदीक हरदोई मोड़ पर बेकाबू होकर खड्ड में जा गिरी. इसमें बाराबंकी जिले के दरियाबाद स्थित गोपालपुर निवासी नसरद्दीन (65), एहसान (26) व अजीज (35) की मौत हो गयी और 45 अन्य जायरीन घायल हो गये हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे. साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये की मदद दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version