आंधी में कई पेड़ गिरे
अनगड़ा. मंगलवार को दोपहर बाद आयी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी में कई पेड़ गिर गये. इससे रांची-मुरी मार्ग घंटों अवरूद्ध रहा. बिजली तार के कई जगहों पर टूट जाने से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. देर शाम तक जोन्हा सहित कई इलाकों में बिजली नहीं थी.
अनगड़ा. मंगलवार को दोपहर बाद आयी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी में कई पेड़ गिर गये. इससे रांची-मुरी मार्ग घंटों अवरूद्ध रहा. बिजली तार के कई जगहों पर टूट जाने से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. देर शाम तक जोन्हा सहित कई इलाकों में बिजली नहीं थी.