यह अभियान कश्मीर से भी ज्यादा मुश्किल

काठमांडू. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने कहा है कि भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत एवं बचाव अभियान में काफी समय लग रहा है, क्योंकि यहां इमारतें इस तरह से ढहीं है, जो भारत के स्थिति से बिल्कुल अलग है. उसने इस तरह की स्थिति का अनुभव पहले नहीं किया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 5:03 PM

काठमांडू. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने कहा है कि भूकंप प्रभावित नेपाल में राहत एवं बचाव अभियान में काफी समय लग रहा है, क्योंकि यहां इमारतें इस तरह से ढहीं है, जो भारत के स्थिति से बिल्कुल अलग है. उसने इस तरह की स्थिति का अनुभव पहले नहीं किया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने यहां कहा कि नेपाल का अभियान बाढ़ प्रभावित कश्मीर के मुकाबले कठिन है. कहा कि नेपाल में मलबों से जीवित बचे लोगों अथवा शवों को बाहर निकालना मुश्किल काम है और इसमें समय लग रहा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि जिस तरह से इमारतें ढहीं हुई हैं, वैसा हमने भारत में नहीं देखा है. इमारतें बुरी तरह से नीचें धंस गयी हैं और अधिकांश मामलों में हमें खुदाई करनी पड़ रही है.’ उधर, एनडीआरएफ के जवानों ने 11 लोगों को मलबों से जीवित निकाल लिया है.

Next Article

Exit mobile version