घर से नहीं हो पा रहा संपर्क, नेपाली वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी चिंतित
कोलकाता. शनिवार को आये भूकंप के बाद अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारी बेहद चिंतित हैं. नेपाल वाणिज्य दूतावास में काम करनेवाले एक कर्मचारी दुलाल ने कहा, ‘शनिवार के बाद से मेरा अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. मुझे अपने परिवार की स्थिति के बारे में […]
कोलकाता. शनिवार को आये भूकंप के बाद अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारी बेहद चिंतित हैं. नेपाल वाणिज्य दूतावास में काम करनेवाले एक कर्मचारी दुलाल ने कहा, ‘शनिवार के बाद से मेरा अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. मुझे अपने परिवार की स्थिति के बारे में नहीं पता कि वे लोग जीवित हैं कि नहीं. मैं बहुत चिंतित हूं.’ भोजन, पानी, बिजली और दवाइयों का संकट व्याप्त है और खौफ के कारण लाखों लोग खुले मैदान में अपना समय गुजार रहे हैं. वाणिज्य दूतावास की एक वरिष्ठ अधिकारी सीता बसनेत ने कहा कि दूतावास में तीन और कर्मचारी हैं, जिनका नेपाल में अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. बसनेत ने कहा, ‘दुलाल के अलावा हमारे वाणिज्य दूतावास में तीन और कर्मचारी हैं, जिनका अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया है. वे बहुत चिंतित हैं. संचार लाइनें पूरी तरह ठप है. उनसे संपर्क करना बहुत कठिन हो रहा है.’