दिल्ली में ड्रोन से हमला कर सकते हैं आतंकी

नयी दिल्ली. देश की राजधानी नयी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले को लेकर चेतावनी दी गयी है. खुफिया ब्यूरो (आइबी) ने दिल्ली पुलिस को चेताया है कि शहर में ड्रोन के जरिये हमले का खतरा है. आइबी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 5:03 PM

नयी दिल्ली. देश की राजधानी नयी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले को लेकर चेतावनी दी गयी है. खुफिया ब्यूरो (आइबी) ने दिल्ली पुलिस को चेताया है कि शहर में ड्रोन के जरिये हमले का खतरा है. आइबी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिल्ली में बड़े हमले की तैयारी में हैं. मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी लश्कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी के पिछले दिनों पाकिस्तान में जेल से रिहा होने के बाद खुफियां एजेंसियां विशेष निगरानी बरत रही हैं.कड़ी नजर रखेगी दिल्ली पुलिसदिल्ली पुलिस को जारी चेतावनी में खुफिया एजेंसी ने ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी स्तर के अफसर ड्रोन उड़ाने वालों पर नजर रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version