एमएम ऑटो ने आइपीओ की अर्जी वापस ली
नयी दिल्ली. एमएम आटो इंडस्टरीज ने अपना प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) वापस ले लिया है. एमएम ऑटो इस साल आइपीओ वापस लेनेवाली तीसरी कंपनी है. गुड़गांव स्थित कंपनी ने प्रस्तावित आइपीओ के लिए मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका दाखिल की थी. कंपनी को प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम के लिए सेबी की […]
नयी दिल्ली. एमएम आटो इंडस्टरीज ने अपना प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) वापस ले लिया है. एमएम ऑटो इस साल आइपीओ वापस लेनेवाली तीसरी कंपनी है. गुड़गांव स्थित कंपनी ने प्रस्तावित आइपीओ के लिए मार्च में बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका दाखिल की थी. कंपनी को प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम के लिए सेबी की मंजूरी मिलना बाकी थी. बहरहाल, कंपनी ने अपने लीड मर्चेंट बैंकर मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स के जरिये 18 अप्रैल को आइपीओ का आवेदन वापस ले लिया.