माइलन ने तेवा की पेशकश ठुकरायी
लंदन. दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइलन ने इस्राइल की तेवा फार्मास्युटिकल इंडस्टरीज की 40 अरब डॉलर की विलय पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि इसमंे ‘मूल्य काफी कम’ आंका गया है. माइलन का कहना है कि सर्वश्रेष्ठ परिसंपत्तियों व भारत में उसकी मजबूत उपस्थिति के मद्देनजर यह काफी कम है. इसके अलावा, […]
लंदन. दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइलन ने इस्राइल की तेवा फार्मास्युटिकल इंडस्टरीज की 40 अरब डॉलर की विलय पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि इसमंे ‘मूल्य काफी कम’ आंका गया है. माइलन का कहना है कि सर्वश्रेष्ठ परिसंपत्तियों व भारत में उसकी मजबूत उपस्थिति के मद्देनजर यह काफी कम है. इसके अलावा, माइलन ने कहा कि तेवा के इस तरह के विलय प्रस्ताव से दोनों को क्षमता के मामले में बहुत कम फायदा होगा. माइलन ने कहा कि तेवा की गैर क्रियाशील संस्कृति को भारत में लाने से उसका मूल कारोबार प्रभावित होगा. इससे प्रतिभाओं का पलायन होगा.तेवा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरेज विगोदमैन को लिखे पत्र में माइलन के कार्यकारी चेयरमैन रॉबर्ट जे काउरी ने कहा है कि माइलन का निदेशक मंडल निश्चित रूप से कंपनी की बिक्री के लिए बातचीत मंे उस समय तक शामिल नहीं होगा, जब तक कि बातचीत 100 डॉलर प्रति शेयर से अधिक पर शुरू नहीं हो. माइलन ने कहा है कि वह भारत में एक जटिल व बड़े कारोबार का परिचालन करती है और वहां उसके कर्मचारियों की संख्या 1,20,006 है. इसके अलावा भारत मंे उसके 21 विनिर्माण संयंत्र है. वह कंपनी के वैश्विक कारोबार की दृष्टि से एक बड़ा शोध एवं विकास केंद्र भी है.