मलेरिया जागरूकता रैली निकाली
गारू. गारू मुख्यालय स्थित कन्या मवि के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक लक्ष्मण रविदास के नेतृत्व में मलेरिया जागरूकता रैली निकाली. रैली मुख्य बाजार होते थाना, प्रखंड कार्यालय होते हुए अरमू व हेसाग गांव तक गयी. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं मच्छरदानी लगायें-मलेरिया से बचायें…, मलेरिया होने पर खून की जांच करायें समेत कई नारे लगा रहे थे. […]
गारू. गारू मुख्यालय स्थित कन्या मवि के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक लक्ष्मण रविदास के नेतृत्व में मलेरिया जागरूकता रैली निकाली. रैली मुख्य बाजार होते थाना, प्रखंड कार्यालय होते हुए अरमू व हेसाग गांव तक गयी. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं मच्छरदानी लगायें-मलेरिया से बचायें…, मलेरिया होने पर खून की जांच करायें समेत कई नारे लगा रहे थे. मौके पर शिक्षिका विक्टोरिया कुजूर, शिक्षक हरिमोहन नगेसिया समेत कई अन्य भी शामिल थे.