पेलोडर से टकरायी बराती गाड़ी, दो मरे

बालूमाथ- 22 लोग घायल, रोड जामइनकी मौत : नागो राम व चालक रोहित महतोतसवीर लातेहार फोल्डर मेंआक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक रोड जाम रखा28 बालूमाथ एक ….ग्रामीणों से वार्ता करते सीओ, बीडीओ व पुलिस इंसपेक्टर28 बालूमाथ दो….विलाप करते परिजन28 बालूमाथ तीन…पेलोडर व सवारी गाड़ी की टक्करप्रतिनिधि, बालूमाथ (लातेहार)बालूमाथ के मारंगलोइया पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

बालूमाथ- 22 लोग घायल, रोड जामइनकी मौत : नागो राम व चालक रोहित महतोतसवीर लातेहार फोल्डर मेंआक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक रोड जाम रखा28 बालूमाथ एक ….ग्रामीणों से वार्ता करते सीओ, बीडीओ व पुलिस इंसपेक्टर28 बालूमाथ दो….विलाप करते परिजन28 बालूमाथ तीन…पेलोडर व सवारी गाड़ी की टक्करप्रतिनिधि, बालूमाथ (लातेहार)बालूमाथ के मारंगलोइया पुलिस पिकेट के समीप सोमवार की रात करीब 10 बजे सवारी गाड़ी व पेलोडर की टक्कर में मुरपा के नागो राम (50) व टंडवा के डहु नवादा निवासी चालक रोहित महतो (35) की मौत हो गयी. 22 लोग घायल हो गये. 14 घायलों को रिम्स भेजा गया है. सवारी गाड़ी से दर्जनों बराती बारियातु जा रहे थे. मुरपा हरिजन टोला के सुरेश राम के पुत्र उमेश राम की शादी थी. दुर्घटना में बराती सुनीता कुमारी (10), सुदीप (आठ), रितिक (पांच), रीना (30), निर्मल कुमार (25), अरुण कुमार (13), अनंत कुमार (सात), जगन राम (50), संजय राम (18), विदेशी राम, राजेंद्र कुमार, परमेश्वर राम, तिलेश्वर कुमार, रंजीता कुमारी, यशोदा देवी, सुरेंद्र राम, दीपक कुमार, योगेंद्र राम, अवधेश राम, निर्मल राम, योगेंद्र राम व दीपक कुमार घायल हो गये. खलारी-बालूमाथ पथ किया जामघटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ खलारी-बालूमाथ मुख्य पथ जाम कर दिया,जो मंगलवार दोपहर तक लगा रहा. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. मृतक नागो राम की पत्नी को 15 हजार नकद व उसकी चारों पुत्री का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन, इंदिरा आवास व कन्यादान योजना के तहत विवाह कराने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version