दशकों बाद नेतरहाट विद्यालय का रिकॉर्ड टूटा
28 लेट-5- नेतरहाट आवासीय विद्यालयलातेहार. कई दशकों से नेतरहाट विद्यालय के छात्र मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर आते रहे हैं. लेकिन 2015 में इस विद्यालय का रिकॉर्ड टूट गया. इस विद्यालय के छात्र स्टेट टॉपर नहीं हो सके .इस वर्ष बीडीएलएस विद्या मंदिर, मुसाबनी का छात्र विकास महाकुड़ 480 अंक ला कर स्टेट टॉपर […]
28 लेट-5- नेतरहाट आवासीय विद्यालयलातेहार. कई दशकों से नेतरहाट विद्यालय के छात्र मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर आते रहे हैं. लेकिन 2015 में इस विद्यालय का रिकॉर्ड टूट गया. इस विद्यालय के छात्र स्टेट टॉपर नहीं हो सके .इस वर्ष बीडीएलएस विद्या मंदिर, मुसाबनी का छात्र विकास महाकुड़ 480 अंक ला कर स्टेट टॉपर बना. हालांकि स्टेट टॉपर को छोड़ टॉप टेन में नेतरहाट विद्यालय के छात्र ही शामिल हैं. छात्रों का कहना है कि 2014 में विद्यालय स्थापना का गोल्डेन जुबली वर्ष होने की वजह से विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक समय देना पड़ा. इस कारण पढ़ाई प्रभावित हुई.