profilePicture

सोनाली जिला की छठी मैट्रिक टॉपर

फोटो दिये है.. रांची. इस बार जिले की मैट्रिक परीक्षा की छठी टॉपर सोनाली कुमारी सिंह है. उन्होंने कुल 455 अंक हासिल किये हैं. सोनाली बाल गोविंद हाइस्कूल तेतरी टोली की छात्रा है. उसने अपने स्कूल के अलावा अमोद क्लासेस से कोचिंग की. सोनाली युमना नगर, रोड नंबर दो हरमू की निवासी है. उसके पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

फोटो दिये है.. रांची. इस बार जिले की मैट्रिक परीक्षा की छठी टॉपर सोनाली कुमारी सिंह है. उन्होंने कुल 455 अंक हासिल किये हैं. सोनाली बाल गोविंद हाइस्कूल तेतरी टोली की छात्रा है. उसने अपने स्कूल के अलावा अमोद क्लासेस से कोचिंग की. सोनाली युमना नगर, रोड नंबर दो हरमू की निवासी है. उसके पिता अरविंद कुमार सिंह एक जिंस फैक्टरी में कार्यरत हैं. वहीं, मां ऋषि बाला देवी हाउस वाइफ हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक अमोद, जितेंद्र , विजय, अमित व अपने परिवारवालों को दी है. सेानाली का कहना है कि यदि मेहनत और लगन से कुछ भी काम किया जायेे, तो सफलता जरूर मिलती है.

Next Article

Exit mobile version