आदर्श नगर मुहल्ला विकास समिति का गठन
इटकी. आदर्श नगर में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें आदर्श नगर मुहल्ला विकास समिति का गठन किया गया. समिति के संरक्षक अमूल्य कच्छप व अध्यक्ष अजय कुमार बनाये गये. उपाध्यक्ष बादल सिंह, सचिव नीलिमा हेंब्रम व कोषाध्यक्ष नॉवेल परधिया होंगे. इनके अलावा आकाश, प्रवीण, वीरेंद्र, विकास, शबीर, जोय, रवि, सुमित व मिठू कार्यकारिणी […]
इटकी. आदर्श नगर में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें आदर्श नगर मुहल्ला विकास समिति का गठन किया गया. समिति के संरक्षक अमूल्य कच्छप व अध्यक्ष अजय कुमार बनाये गये. उपाध्यक्ष बादल सिंह, सचिव नीलिमा हेंब्रम व कोषाध्यक्ष नॉवेल परधिया होंगे. इनके अलावा आकाश, प्रवीण, वीरेंद्र, विकास, शबीर, जोय, रवि, सुमित व मिठू कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये.