जिला कृषि पदाधिकारी ने लिया जायजा
कुड़ू. जिला कृषि पदाधिकारी टी टोप्पो ने प्रखंड के तीन पंचायतों में कृषि कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद किसानों को क ई दिशा-निर्देश जारी किया. श्री टोप्पो सबसे पहले हंेजला पहुंची, वहां कृषक मित्र, अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य किसानों द्वारा लगाये गये फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं […]
कुड़ू. जिला कृषि पदाधिकारी टी टोप्पो ने प्रखंड के तीन पंचायतों में कृषि कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद किसानों को क ई दिशा-निर्देश जारी किया. श्री टोप्पो सबसे पहले हंेजला पहुंची, वहां कृषक मित्र, अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य किसानों द्वारा लगाये गये फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद पंडरा एवं जिलिंग का जायजा ली. सब्जी की खेती देख काफी प्रभावित हुईं. जिंगी गांव में लगाये गये टमाटर समेत खीरा व अन्य फसलों का निरीक्षण किया. मौके पर कृषक मित्र मनकिशोर राम, लोकनाथ महतो, मतिउल रहमान खान, शमशाद समेत अन्य मौजूद थे.