कोहली मामले में काजी की गवाही
रांची : सीजेएम की अदालत में निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताडि़त करने से संबंधित मामले में मंगलवार को काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी की गवाही दर्ज की गयी. गवाही में काजी ने कहा कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने उन्हें निकाह करवाने के लिए आमंत्रित किया था. रंजीत ने उनसे कहा था कि उसने मुसलिम […]
रांची : सीजेएम की अदालत में निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताडि़त करने से संबंधित मामले में मंगलवार को काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी की गवाही दर्ज की गयी. गवाही में काजी ने कहा कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने उन्हें निकाह करवाने के लिए आमंत्रित किया था. रंजीत ने उनसे कहा था कि उसने मुसलिम धर्म अपना लिया है. काजी ने संदेह होने पर रंजीत को मुसलिम धर्म अपनाने से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा. कोहली के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर काजी ने निकाह करवाने से मना कर दिया था.