राज्य की प्रतीक्षा सूची में 540 थे शामिल आठ मई है पैसा जमा करने की अंतिम तारीखवरीय संवाददाता, रांचीराज्य से हज पर जानेवाले 540 प्रतिक्षारत हज यात्रियों में से 106 हज यात्रियों का जाना तय हो गया है. इन हज यात्रियों को आठ मई तक पहली किस्त 81 हजार रुपये जमा करने होंगे. वहीं बाकी बचे 440 हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी जल्द समाप्त होने की संभावना राज्य हज कमेटी ने जतायी है. हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रुमी ने कहा कि 106 हज यात्रियों को एसएमएस के सूचना दी गयी है. जिनका टिकट कंफर्म है वे अविलंब पैसा जमा कर दें. वहीं पूर्व में चयनित हज यात्री 30 मई तक पैसा जमा करेंगे. खादिमुलहुज्जाज के चयन के लिए बैठक मई के प्रथम सप्ताह में खादिमुलहुज्जाज के चयन के लिए राज्य हज कमेटी की बैठक मई के प्रथम सप्ताह में होगी. जिसमें इनका चयन किया जायेगा. फिलहाल इस संबंध में 27 आवेदन आये हैं. इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल को समाप्त हो गयी. हज वोलंटियर्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष से मिलाहज वोलंटियर्स ऑर्गेनाइजेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे हज यात्रा 2015 में जानेवाले हज यात्रियों की परेशानी बतायी. प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में कारी जान मोहम्मद रजवी, सरफराज अहमद सुड्डू, जबीउल्लाह, जफर आलम खां,कारी जान मोहम्मद मुस्तफी, मोबीन अंसारी, साजिद उमर, ओबेदुल्लाह सहित अन्य शामिल थे.
106 हज यात्रियों का टिकट कंफर्म
राज्य की प्रतीक्षा सूची में 540 थे शामिल आठ मई है पैसा जमा करने की अंतिम तारीखवरीय संवाददाता, रांचीराज्य से हज पर जानेवाले 540 प्रतिक्षारत हज यात्रियों में से 106 हज यात्रियों का जाना तय हो गया है. इन हज यात्रियों को आठ मई तक पहली किस्त 81 हजार रुपये जमा करने होंगे. वहीं बाकी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है