शिशु एवं मातृ मृत्य दर में कमी का होगा प्रयास
फोटो—राज वर्मा संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत शहर में वंचित समूह को स्वास्थ्य पोषण सुविधा मुहैया कराना है. इस योजना से शिशु मृत्यु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा, जिससे लोगों को वहीं स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाये. उक्त बातें राष्ट्रीय शहरी […]
फोटो—राज वर्मा संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत शहर में वंचित समूह को स्वास्थ्य पोषण सुविधा मुहैया कराना है. इस योजना से शिशु मृत्यु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा, जिससे लोगों को वहीं स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाये. उक्त बातें राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत होटल राज रेसिजेंसी में पार्षदों के लिए आयोजित कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने कहा कि स्लम बस्ती में भूमि नगर निगम उपलब्ध कराये. डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय ने कहा कि वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें एवं अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएं. नगर निगम हमेशा इसमें सहयोग करेगा.