13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेंस में डीपीएस के सौ से अधिक विद्यार्थी सफल

फोटो : ट्रैक पर है रांची. जेइइ (मेंस) के जारी परिणाम में डीपीएस, रांची के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जेइइ (एडवांस) के लिए क्वालिफाइ किया. सम्यम को 285 अंक, रोहित राज और प्रत्युज्ञ आनंद को 283 अंक, साकेत हर्ष को 269 […]

फोटो : ट्रैक पर है रांची. जेइइ (मेंस) के जारी परिणाम में डीपीएस, रांची के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जेइइ (एडवांस) के लिए क्वालिफाइ किया. सम्यम को 285 अंक, रोहित राज और प्रत्युज्ञ आनंद को 283 अंक, साकेत हर्ष को 269 अंक, अनुदीप विभूति को 263 अंक, राजा कुमार दूबे को 238 अंक, क्षितिज कुमार को 230 अंक, आनंद कुमार को 228 अंक, राघव साबू को 222 अंक, अंकुर को 220 अंक, सौरभ राज को 215 अंक , शिवम अनुराग को 213 अंक, यश कुमार को 211 अंक, आशुतोष दास को 209 अंक, प्रत्यूष सिंह को 205 अंक, पार्थो प्रतीम को 199 अंक, ए अंकित को 198 अंक, नितिन विजय को 197 अंक, पी मुरारका को 185 अंक, मो. तौहिद अंजुम को 185 अंक, एसएम असीर को 184 अंक, एएस कर्मकार को 183 अंक, शुभम खिरवाल को 180 अंक, मयंक राज को 178 अंक, पल्लव केशरी को 177 अंक, आई विरंची को 174 अंक, ऋतविक रोहन को 169 अंक, आयूष भदानी को 168 अंक, विवेक व रोशन को 160 अंक मिले हैं. इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की. स्कूल के 25 से अधिक विद्यार्थियों को 200 से अधिक अंक मिले हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इसमें शिक्षक व अभिभावकों का अहम योगदान है. उन्होंने विद्यार्थियों से जेइइ एडवांस के लिए खूब मेहनत करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें