भूकंप से काठमाडू की भौगोलिक स्थिति बदली

सिडनी. नेपाल को तबाह करने और हजारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप ने काठमांडू की भौगोलिक स्थिति बदल दी है, हालांकि माउंट एवरेस्ट में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं. इस घटना की वजह से काठमांडू कई मीटर दक्षिण की ओर खिसक गया है. नेपाल में शनिवार को आया 7.8 तीव्रता का भूकंप देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:04 PM

सिडनी. नेपाल को तबाह करने और हजारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप ने काठमांडू की भौगोलिक स्थिति बदल दी है, हालांकि माउंट एवरेस्ट में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं. इस घटना की वजह से काठमांडू कई मीटर दक्षिण की ओर खिसक गया है. नेपाल में शनिवार को आया 7.8 तीव्रता का भूकंप देश में पिछले 80 सालों में आया सबसे भयावह हादसा है. इसमें अभी तक 4,300 से ज्यादा लोग मारे गये हैं और बड़े पैमाने पर संपति को क्षति पहुंची है. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ‘टेक्टोनिक्स’ विशेषज्ञ जेम्स जैक्सन ने बताया कि भूकंप के बाद पृथ्वी सं गुजरनेवाली वाली ध्वनि तरंगों के संबंध में जुटाये गये आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी काठमांडू के नीचे की जमीन संभवत: करीब तीन मीटर दक्षिण की ओर खिसक गयी है. एडिलेड विश्वविद्यालय के फिजिकल साइंस विभाग के प्रमुख सैंडी स्टेसी का विश्लेषण भी कुछ ऐसा ही है.

Next Article

Exit mobile version