रेणु फोतेदार की मौत पर शोक
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय ने नेपाल में आये भूकंप में मारी गये पर्वतारोही रेणु फोतेदार की मौत पर शोक मनाया. शनिवार को नेपाल में आये 7.9 तीव्रता के भूकंप में मारी जाने वाली वह पहली ऑस्ट्रेलियायी नागरिक हैं. मूल रूप से श्रीनगर की रहनेवाली फोतेदार ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं. वह एवरेस्ट की चोटी […]
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय ने नेपाल में आये भूकंप में मारी गये पर्वतारोही रेणु फोतेदार की मौत पर शोक मनाया. शनिवार को नेपाल में आये 7.9 तीव्रता के भूकंप में मारी जाने वाली वह पहली ऑस्ट्रेलियायी नागरिक हैं. मूल रूप से श्रीनगर की रहनेवाली फोतेदार ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं. वह एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने के अपने पहले अभियान केे तहत नेपाल गयी थीं. फोतेदार के दोस्तों की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘हम अपनी प्रिय मित्र रेणु फोतेदार की असामयिक मौत से सदमे में हैं और बहुत दुखी हैं. वह माउंट एवरेस्ट की अपनी पहली यात्रा पर थी और बेस शिविर में हुए हादसे के दौरान वहां मौजूद थी.’ बयान के मुताबिक, वह इस साल फरवरी में अपने पति और बेटे के साथ मेलबर्न आयी थीं. फोतेदार के दोस्तों और समुदाय के सदस्यों द्वारा यहां मंदिर में एक छोटी प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जा रहा है.