झालदा नगरपालिका चुनाव के परिणाम आये
फोटो- विजयी प्रत्याषी महेन्द्र कुमार रूंगटागाजे-बाजे के साथ निकाला विजय जुलूसमुरी. झालदा प्रखंड कार्यालय के समीप बने हॉल में नगरपालिका चुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, वाम फ्रंट, तृणमूल कांग्रेस व निर्दलीय मिला कर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में थे. मतों […]
फोटो- विजयी प्रत्याषी महेन्द्र कुमार रूंगटागाजे-बाजे के साथ निकाला विजय जुलूसमुरी. झालदा प्रखंड कार्यालय के समीप बने हॉल में नगरपालिका चुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, वाम फ्रंट, तृणमूल कांग्रेस व निर्दलीय मिला कर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में थे. मतों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी. राष्ट्रीय कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में वार्ड नंबर एक से समाजसेवी महेंद्र कुमार रूंगटा, वार्ड 2 से बॉबी कांदू, वार्ड 4 से पिंटू चंद्रा, वार्ड 5 से अनिता शर्मा, वार्ड 7 से मीनू कर्मकार, वार्ड 8 से प्रदीप कर्मकार, वार्ड 9 से मधुसूदन कोयल शामिल हैं. जबकि फारवर्ड ब्लॉक के तपन कांदू वार्ड 12, कंचन पाठक वार्ड 3, माकपा (ड) की एकमात्र प्रत्याशी ममता कोइरी वार्ड 11 और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश अग्रवाल वार्ड 10 व पंकज मंडल वार्ड 6 से विजयी रहे. वहीं भाजपा और तृणमूल कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पायी. विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद वे अपने समर्थकोंं के साथ विजय जुलूस निकाला. उनके समर्थक आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे.